Kota त्यौहारी सीजन के दौरान 519 विशेष ट्रेनों में से 108 में सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा त्योहारी सीजन दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजन के लिए रेलवे इस बार पहले से चल रही ट्रेनों में सामान्य कोच सहित सभी श्रेणी के कोच भी बढ़ाएगा। साथ ही 519 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक होगा। ये गाड़ियां 6000 फेरे लगाएंगी। पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा सहित अन्य स्टेशनों से चलने वाली 40 ट्रेन शामिल हैं। इन स्पेशल ट्रेन के अलावा 108 ट्रेनों में एकस्ट्रा कोच लगाए जाएंगे। कुल कुल 12500 डिब्बे मंजूर हुए हैं।
ये स्पेशल ट्रेन कोटा होकर चलाई जाएंगी
कोटा होकर बांद्रा टर्मिनल से मालदा टाउन के बीच स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से चलेगी। गाड़ी संख्या 09027 व 09028 बांद्रा टर्मिनल -मालदा टाउन ट्रेन दोनों दिशा में 9-9 ट्रिप करेगी। इस ट्रेन का कोटा समेत मंडल के सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी एवं बयाना में ठहराव रहेगा। ट्रेन 20 कोच की होगी।
गाड़ी संख्या 01433 व 01434 पुणे से ढेहर का बालाजी के बीच स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर, 6 नवंबर व 31 अक्टूबर, 7 नवंबर को कोटा होकर चलेगी। दोनों दिशा में दो-दो ट्रिप करेगी। कोटा, रतलाम, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर में भी ठहराव होगा।
गाड़ी संख्या 08611 व 08612 संतरागाछी-अजमेर के बीच सोगरिया होकर स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन 20 कोच की होगी। इसमें चार सामान्य कोच होंगे।
बढ़े सामान्य कोच में भी कर सकेंगे यात्रा : स्पेशल ट्रेनों व पूर्व में चल रही ट्रेनों में सामान्य कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। पहले एक एक्सप्रेस व दो ही सामान्य कोच सुपरफास्ट ट्रेनों में लगते थे। अब संख्या बढ़ेगी। ट्रेनों की भीड़ देखते हुए सामान्य कोच बढ़ाए जाएंगे।