Pali साइकिल यात्रा से 64 वर्षीय बुजुर्ग लोगों को फिट रहने के लिए करेंगे जागरूक

Pali साइकिल यात्रा से 64 वर्षीय बुजुर्ग लोगों को फिट रहने के लिए करेंगे जागरूक
 
Pali साइकिल यात्रा से 64 वर्षीय बुजुर्ग लोगों को फिट रहने के लिए करेंगे जागरूक
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली रेलवे से सेवानिवृत्त हुए विनोद शर्मा को प्रदेशवासियों को फिट रहने के लिए जागरूक कर रहे है। पाली पहुंचने पर बांगड़ हॉस्पिटल में उनका स्वागत किया गया।रेलवे से सेवानिवृत्त 64 साल के विनोद शर्मा प्रदेश वासियों को फिट रहने के लिए उन्हें साइकिलिंग और वॉकिंग आदि कर खुद को फिट रखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा पर निकल रहे हैं। उनका मानना है कि शरीर स्वस्थ है, तो हम सारी सुख सुविधाओं का उपयोग ले सकेंगे।  जोधपुर के डीआरएम ऑफिस से वर्ष 2019 में गोपनीय सहायक के पद से सेवानिवृत्त होने वाले विनोद शर्मा शुरू से ही वेट लिफ्टर रहे और साइकिलिंग करना भी उनकी हॉबी रही। उसके चलते आज वे 64 साल की उम्र में भी स्वस्थ है। उन्हें बीपी-शुगर या अन्य कोई बीमार नहीं है। वे आज भी कई KM तक पैदल वॉकिंग करने से लेकर साईकलिंग कर लेते हैं। जिम में जाकर कई किलो वेट उठा लेते हैं। पिछले दिनों वे जोधपुर से साइकिलिंग करते हुए पाली पहुंचे। यहां बांगड़ हॉस्पिटल में डॉ एके मौर्य और अन्य डॉक्टर ने उनका स्वागत किया।

प्रदेश वासियों को सेहत के प्रति जागरूक करना उद्देश्य

बातचीत में 64 साल के विनोद शर्मा ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया। मतलब आपकी बॉडी स्वस्थ है, तो हम सब सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। इसलिए लोगो को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेश भर की यात्रा पर साइकलिंग करने के लिए निकलने का उनका प्लान है। इस दौरान वे जहां भी रुकेंगे लोगों को फिट रहने के लिए वॉकिंग, साइकलिंग, व्यायाम करने के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही वायु प्रदूषण भी काफी हो रहा है। इसको लेकर भी प्रदेश वासियों को जागरूक करेंगे।