Pali परीक्षा 19 को, प्रवेश पत्र किए जारी, 5471 विद्यार्थियों का करेंगे चयन
Pali परीक्षा 19 को, प्रवेश पत्र किए जारी, 5471 विद्यार्थियों का करेंगे चयन
Jan 11, 2025, 17:05 IST
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली शिक्षा-मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएसएस) की चयन परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उस दिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र शुक्रवार को जारी किए गए। इस परीक्षा में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग लेंगे। राजस्थान से 5471 विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक नियमित अध्ययनरत करने पर 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम वर्ष 2008 में प्रारंभ की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा पूर्ण करने के लिए प्रेरित करना था। कक्षा 8 के पश्चात विद्यार्थियों के ड्रॉप आउट दर अत्यधिक थी। उसे कम करना भी इस योजना का उद्देश्य था।
विशेष योग्यजनों को मिलेगा अतिरिक्त समय
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम चयन परीक्षा में मानसिक योग्यता एवं शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। मानसिक योग्यता तथा शैक्षणिक योग्यता के प्रश्न पत्रों में 90-90 बहुचयनात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 180 होगी। इनको करने के लिए 180 मिनट का ही समय दिया जाता है। जिसका अर्थ है एक प्रश्न के लिए एक मिनट का समय। परीक्षा में विशेष योग्यजन विद्यार्थियों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।