Pali आखिरकार किसानों को मिली राहत 20 प्रतिशत बढ़ाई खरीद की लिमिट

Pali आखिरकार किसानों को मिली राहत 20 प्रतिशत बढ़ाई खरीद की लिमिट
 
Pali आखिरकार किसानों को मिली राहत 20 प्रतिशत बढ़ाई खरीद की लिमिट

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली कृषि उपज मण्डी में जैतारण क्रय विक्रय सहकारी समिती लि. के माध्यम से समर्थन मूल्य पर सरसों का बेचान के लिए किसानों की पूरी हुई लिमिट करीब 15 दिन बाद राजफेड द्वारा 20 प्रतिशत लिमिट बढाने के आदेश के बाद इ-मित्र पर फिर से ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो गया है। इससे किसानों को राहत मिली। किसानों ने बताया कि ब्यावर जिले में रायडे की सर्वाधिक पैदावार जैतारण में होती है, लेकिन यहां पर केवल 489 किसानों का पंजीयन होने बाद लिमिट पूरी होने के कारण ऑनलाइन पंजीयन बंद हो गया। इससे अधिकांश किसान वंचित रह गए। अब राजफेड ने 20 प्रतिशत लिमिट बढाने के कारण करीब 85 से अधिक किसानों का खरीद केन्द्र पर समर्थन मूल्य पर रायडे की फसल का बेचान होगा। किसानों को फायदा मिलेगा।

राजस्थान में राजफेड के सभी खरीद केन्द्रों पर किसानों के समर्थन मूल्य पर रायडा के बेचान के लिए ऑनलाइन पंजीयन जारी था। ब्यावर जिले में सर्वाधिक रायडे की पैदावार जैतारण में होने के बाद भी केवल 489 किसानों के पंजीयन के बाद लिमिट पूरी बताकर पंजीयन बंद कर दिया।  2 मई 2024 के अंक में 489 किसानों का पंजीयन, लिमिट पूरी, किसान समर्थन मूल्य पर कहां बेचे उपज.... शीर्षक से प्रमुखता से सामाचार प्रकाशित कर किसानों की समस्या को राजफेड तक पहुंचाया। विभाग हरकत में आया तथा 20 प्रतिशत लिमिट बढने से काफी राहत मिलेगी। समय -समय किसानों की समस्या उठाने पर  आभार।