Pali गुणानुवाद सभा में आदर्श जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का कराया संकल्प

Pali गुणानुवाद सभा में आदर्श जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का कराया संकल्प
 
Pali गुणानुवाद सभा में आदर्श जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का कराया संकल्प

पाली न्यूज़ डेस्क, धर्मचंद दयाचंद जैन संघ व चातुर्मास समिति के सान्निध्य में शनिवार को गुरु विजय वल्लभ सूरीश्वर मसा की 70वीं पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई। साधु साध्वी भगवंत के सान्निध्य में गुरुदेव की प्रतिमा संग रथयात्रा निवाली।मन्दिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए। जैन न्याति नोहरा में चातुर्मास पर विराजित प्रशांत शेखर विजयजी मसा, बालमुनि प्रेम रतनविजय मसा, साध्वी भगवंत तत्वदर्शिता श्रीजी मसा, भव्यदर्शिता श्रीजी मसा के सान्निध्य में गुरुदेव विजय वल्लभ सूरीश्वर रथयात्रा धूमधाम से शुरू हुई। सुसज्जित रथ में गुरुदेव की प्रतिमा, नगाड़ा नाद, अश्व ऊंट पर तपस्वी साधक, लहराती पंचरंगी ध्वज पताका आकर्षण का केंद्र रहे।

गुरुदेव जयघोष गूंजते रहे। रथयात्रा न्याति नोहरा से शुरू होकर बसस्टेण्ड, आखरिया चौक, आत्मवल्लभ विद्याशाला में गुरुदेव प्रतिमा समक्ष पूजा अर्चना हुई। दिन भर धार्मिक अनुष्ठान हुए। यहां से रथयात्रा वापस आरम्भ स्थल पहुंच गुणानुवाद सभा में तब्दील हुई। यहां प्रशांत शेखर विजय मसा ने गुरुदेव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। साध्वी तत्वदर्शिताश्रीजी मसा ने गुरुदेव को शिक्षा व साधार्मिक भक्ति की अलख जगाने का प्रेरणास्त्रोत बताते हुए उनके बताए आदर्शों के अनुसरण का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में प्रदीप राठौड़, संघ अध्यक्ष पोपट सुंदेशा, दिलीप सुंदेशा, जयंतीलाल जैन, मुकेश, भावेश जोधावत, राजेश, दिनेश, महेंद्र आदि ने गुरुभगवन्त व तपस्वी साधकों का स्वागत किया।