Pali ये कैसी मनमानी, अपनी मर्जी से बिल बांट रहे हैं और दूषित पानी सप्लाई कर रहे

Pali ये कैसी मनमानी, अपनी मर्जी से बिल बांट रहे हैं और दूषित पानी सप्लाई कर रहे
 
Pali ये कैसी मनमानी, अपनी मर्जी से बिल बांट रहे हैं और दूषित पानी सप्लाई कर रहे
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली जलदाय विभाग और सीवरेज व 24 घंटे जलापूर्ति की पाइप लाइन का कार्य करने वाली कपनी एलएण्डटी की गलती का खमियाजा पूरा शहर भुगत रहा है। शहर में मनमर्जी के पानी बिल दिए जा रहे है। जलापूर्ति गंदले व बदबूदार पानी की हो रही है। लोग शिकायत कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। शहर की जनता कॉलोनी में पिछली दो बारी से बदबूदार पानी आ रहा है। पानी की आपूर्ति शुरू होते ही सीवरेज की हौदियों से पानी छलकने लगता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सीवरेज व 24 घंटे जलापूर्ति की पाइपलाइन किसी जगह पर कनेक्ट हो रही है। इससे ऐसे पानी की आपूर्ति हो रही, जिसकी बदबू के कारण उसके पास खड़े रहना तक दुभर है।

पुरानी पाइपलाइन की बंद

क्षेत्रवासी अधिवक्ता निखिल व्यास ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से पुरानी पाइपलाइन बंद कर 24 घंटे जलापूर्ति की पाइप लाइन से जलापूर्ति शुरू की गई है। इसकी सूचना भी किसी को नहीं दी गई। वहीं लाइनों की जांच भी नहीं की गई। ऐसे में अब उस पाइपलाइन से सीवरेज से मिलकर बदबूदार पानी आ रहा है। जो पीने तो क्या आंगन धोने लायक तक नहीं है।

शहर के कई इलाकों में शिकायत

गंदा व बदबूदार पानी आने की शिकायत शहर के कई क्षेत्रों में है। चंद रोज पहले घोसीवाड़ा में गंदला व बदबूदार पानी दिया गया था। वहीं रामनगर क्षेत्र में भी कई बार बदबूदार पानी आता है। यह पानी जलापूर्ति शुरू होने के समय आता है। इसके बाद पानी साफ आने लगता है। ऐसा ही पानी रेलवे स्टेशन के दूसरी तरफ की कॉलोनियों में भी कई बार दिया जाता है।

कनेक्शन तक नहीं दिए

जनता कॉलोनी पार्षद हीना कांतिलाल वैष्णव व बजरंग नगर पार्षद पुष्पा किशोर सोमनानी ने बताया कि लोगों के घरों में 24 घंटे जलापूर्ति की पाइपलाइन के कनेक्शन तक नहीं है। ऐसे में पुरानी पाइप लाइन को बंद करने से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। नई लाइन से पानी देने से पहले टेस्टिंग तक नहीं की गई। सीवरेज व पेयजल पाइपलाइन भी आपस में मिल रही है। इससे गंदा पानी आ रहा है।