Pali शिक्षा मंदिर का उद्घाटन 15 जुलाई को किया जायेगा

Pali शिक्षा मंदिर का उद्घाटन 15 जुलाई को किया जायेगा
 
Pali शिक्षा मंदिर का उद्घाटन 15 जुलाई को किया जायेगा
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली  बुसी कस्बे में अंबिका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के लिए 14 व 15 जुलाई को दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। आयोजक अम्बे मां चैरिटेबल ट्रस्ट के अक्षय कुमार बोहरा ने बताया कि भामाशाह परिवार द्वारा चन्द्रभान रूपचंद बोहरा परिवार की स्मृति में माणकचंद, बाबूलाल, मोतीलाल, मोहनलाल, मदनलाल बोहरा परिवार द्वारा निर्मित नवनिर्मित भवन, सुकन्या बाई रूपचंद बोहरा परिवार द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 14 जुलाई को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में सुकन्या बाई रूपचंद बोहरा परिवार द्वारा नवनिर्मित बालिका विद्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।

इसके साथ ही मां सरस्वती प्रतिमा की स्थापना के साथ अतिथियों का स्वागत समारोह होगा तथा रात्रि 8 बजे भक्ति संध्या का आयोजन होगा। महोत्सव के दूसरे दिन अम्बे माता प्रतिमा की स्थापना: महोत्सव के दूसरे दिन 15 जुलाई को प्रातः 4:41 बजे हवन पूजन, अम्बे माता प्रतिमा की स्थापना एवं प्रातः 6 बजे आरती, नीताजी कुंभट के सान्निध्य में मंगल अनुष्ठान होगा। तत्पश्चात बोहरा परिवार द्वारा शिक्षा मंदिर का उद्घाटन एवं दोपहर 3 बजे अम्बे माता के दर्शन एवं ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, पशुपालन एवं डेयरी, गोपालन, देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सांसद पीपी चौधरी, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, निदेशक मा. शि. राज. बीकानेर आशीष मोदी, जिला मजिस्ट्रेट पाली लक्ष्मीनारायण आदि मौजूद रहेंगे।बुसी. नवनिर्मित श्री अंबिका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय।