Pali युवाओं की कला में 3.67 करोड़ से आएगा निखार, इतनी मिलेगी राशि
Pali युवाओं की कला में 3.67 करोड़ से आएगा निखार, इतनी मिलेगी राशि
Nov 28, 2024, 14:30 IST
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली प्रदेश में लुप्त हो रही परंपरागत लोक संस्कृति व कला विधाओं, विज्ञान-प्रौद्योगिकी व नवाचार थीम पर युवा महोत्सव का आयोजन होना है। यह आयोजन ब्लॉक, जिला, संभाग व राज्य स्तर पर होगा। इसके लिए राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से 3 करोड़ 67 लाख 29 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इनमे ब्लॉक स्तर पर 2 करोड़ 55 लाख 20 हजार रुपए, जिला स्तर पर 76 लाख 89 हजार व संभाग स्तर पर 35 लाख 20 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। यह राशि बोर्ड की ओर से जल्द जारी की जाएगी। उधर, ब्लॉक से लेकर संभाग स्तरीय कार्यक्रम की राशि समय पर जारी नहीं होने से एक बार फिर तारीख बदली गई है।गौरतलब है कि 26 नवम्बर के अंक में तारीख आ गई, बजट का अता पता नहीं, प्रदेश के 38 हजार युवा कर रहे इंतजार...शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमे बताया था कि ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम की तिथि 25 नवम्बर आने के बावजूद राशि नहीं मिली है। ऐसे में आयोजन नहीं हो रहे है। समाचार प्रकाशन के बाद बोर्ड ने राशि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू की है।
अब यह होगी तिथि
ब्लॉक स्तरीय आयोजन पहले 20 अक्टूबर से 19 नवंबर तक करवाए जाने थे। यह तिथि पंजीयन लिंक समय पर जारी नहीं होने से बाद में 25 नवम्बर से 4 दिसम्बर की गई। जिसे अब 30 नवम्बर से 10 दिसम्बर कर दिया गया है। वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम 11 से 17 दिसम्बर तथा संभाग स्तरीय कार्यक्रम 18 से 25 दिसम्बर के बीच होंगे।