Alwar कांस्टेबल प्रशिक्षु बैच संख्या 8 का पासिंग आउट परेड समारोह आयोजित
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर ग्राम ठेकड़ा स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में गुरुवार को आरक्षी प्रशिक्षु बैच संया 8 का दीक्षान्त परेड समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुय अतिथि पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज अजय पाल लाबा ने परेड की सलामी ली। ट्रेनिंग स्कूल की कमाण्डेन्ट अंजलि अजीत जोरवाल ने बताया कि 15 जनवरी से प्रारभ आरक्षी प्रशिक्षु बैच संया 8 में कुल 149 आरक्षी प्रशिक्षु हैं, जिसमें जोधपुर ग्रामीण के 11, जैसलमेर के 14, बाड़मेर के 10, जालोर के 12, बीकानेर के 19, चितौडगढ़ के 35, राजसमंद के 12, डूंगरपुर के 24, श्रीगंगानगर के 4, पाली के 3 एवं हनुमानगढ़ के 5 आरक्षी प्रशिक्षु शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 16 दिसबर 2023 से अब तक राजस्थान पुलिस के कुल 1151 आरक्षी प्रशिक्षुओं को आठ बैचों में बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को किया समानित: इस अवसर पर प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर चितौडगढ से भर्ती आल राउंडर एवं इण्डोर प्रथम विषय में बैल्ट नं.1195 कार्तिक कुमार, आउटडोर प्रथम में बैल्ट नं. 1193 अनिल कुमार, ड्रिल प्रथम में बैल्ट नं. 1168 संदीप कुमार एवं बीकानेर से भर्ती फायरिंग प्रथम में बैल्ट नं. 2206 वीरपाल सिंह को समानित किया गया।