Karoli घटना का खुलासा न होने से लोगों में आक्रोश, सौंपेंगे ज्ञापन

Karoli घटना का खुलासा न होने से लोगों में आक्रोश, सौंपेंगे ज्ञापन
 
Karoli घटना का खुलासा न होने से लोगों में आक्रोश, सौंपेंगे ज्ञापन
करौली न्यूज़ डेस्क, सूरौठ थाना क्षेत्र के गांव जटनगला में घर बाहर खड़ी बाइक की डिक्की से 6 लाख रुपए के मामले में पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर रविवार को गांव जटनगला में चौबीसा क्षेत्र की सर्व समाज की बैठक हुई।

इसमें करौली जिले के अलावा भरतपुर, गंगापुरसिटी व दौसा जिले के गांवों से सभी समाज के पंच-पटेलों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसमति से सोमवार को सुबह करौली पहुंच वारदात के खुलासे की मांग को लेकर कलक्टर व एसपी को ज्ञापने देने का निर्णय लिया। साथ ही वारदात कर भागे आरोपियों की जल्द गिरतारी नहीं होने पर आगामी रुपरेखा पर भी चर्चा की गई। महाराजा सूरजमल पब्लिक स्कूल में चौबीसा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा जटवाड़ा की अध्यक्षता में हुई सर्व समाज 84 गांव की महापंचायत में लोगों ने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर रोष जताया है। लोगों का कहना था कि दिन दहाड़े हो रही घटनाओं से लोगों में असुरक्षा का माहौल बन रहा है। 24 सितबर को गांव घनी आबादी के बीच घर के बाहर से सेवानिवृत शिक्षक विजयसिह डागुर की बाइक की डिक्की से 6 लाख रुपए चोरी की घटना में पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

महापंचायत में वक्ताओं ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर रोष व्यक्त किया। साथ ही ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त कर सर्व समाज के द्वारा 30 सितबर का दोपहर 12 बजे करौली जाकर जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक देने का निर्णय लिया। यदि 10 दिन के अंदर घटना का खुलास नहीं हुआ तो सर्व समाज को धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा। महापंचायत में जाट समाज चौरासी के अध्यक्ष गजानंद जाट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि सिंह जाट, उपाध्यक्ष भरत सिंह डागुर महामंत्री देवी सिंह सोलंकी, तहसील हिंडौन के ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अशोक शर्मा, कैलाश चंद् उपाध्याय महामंत्री हरिश्चंद्र शर्मा,नत्थू सिंह राजावत, जाट समाज चौबीसा अध्यक्ष विष्णु डागुर जिप सदस्य भूपेंद्र सिंह सोलंकी, 26 गांव अध्यक्ष रोशन सिंह , सरपंच संघ अध्यक्ष भूदेव सिंह डागुर, रामभरोसी चौथईया, अमरसिंह बेनीवाल, जाट समाज चौरासी के पिंटू सिंह सोलंकी, चरण सिंह सोलंकी सहित अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए।