Kota सरकारी स्कूल के पास कोटा स्टोन स्लरी डालने पर लोगों ने किया बवाल

Kota सरकारी स्कूल के पास कोटा स्टोन स्लरी डालने पर लोगों ने किया बवाल
 
Kota सरकारी स्कूल के पास कोटा स्टोन स्लरी डालने पर लोगों ने किया बवाल

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा सरकारी स्कूल के पास खाली जगह पर कोटा स्टोन की स्लरी डालने पर विवाद सामने आया है। स्थानीय पार्षद ने लोगों के साथ मिलकर स्लरी डालने आए ट्रैक्टरों को रोक दिया और स्लरी नहीं डालने दिया। पार्षद व मौके पर मौजूद लोग अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। विवाद की स्थिति के बाद कोटा स्टोन एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आपसी सहमति से समस्या का समाधान निकालने को राजी हुए।

विवाद की स्थित के बाद कोटा स्टोन एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। आपसी सहमति से समस्या का समाधान निकालने को राजी हुए।पार्षद कमलकांत ने बताया- अनंतपुरा इलाके में बरड़ा बस्ती जाने वाले रास्ते पर नई बनी सरकारी स्कूल के पास अवैध रूप से कोटा स्टोन की स्लरी का डंपिंग यार्ड बना रखा है। स्लरी डालने वालो की 25 रुपए की पर्ची काटी जा रही है। इस स्लरी से दिनभर रोड पर धूल उड़ती है। सांस की बीमारी का खतरा भी बना रहता है। स्कूल के बच्चे भी यहां से निकलते है। हाल में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की जनसुनवाई में इस मुद्दे को उठाया गया था लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

पार्षद ने कहा- आज सुबह स्लरी से भरे ट्रैक्टर से हादसा होते-होते बच गया, जिसके बाद लोगों ने ट्रैक्टर को रोक लिया लेकिन ड्राइवर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर गया। वहां अन्य ट्रैक्टर भी स्लरी डालने आ रहे थे। 5-6 ट्रैक्टरों को रोक दिया, जिसके बाद कोटा स्टोन एसोसिएशन के पदाधिकारी आ गए। उनसे स्लरी डालने की परमिशन मांगी। उनके पास परमिशन नहीं थी। उन्होंने 2016 की सुभाष नगर इलाक़े की परमिशन होना बताया। केडीए के अधिकारियों को इस बारें में फोन किया। उधर से कोई रिस्पांस नहीं आया।केडीए XEN पवन शर्मा ने बताया- मंत्री की जन सुनवाई में ये मुद्दा सामने आया था। यहां स्लरी डालने की परमिशन नहीं है। समस्या का समाधान करवाया जा रहा है। फिलहाल स्लरी डालने का काम बंद करवा दिया।