Pratapgarh धोबी समाज के लोग लेंगे नशा छोड़ने की शपथ
धोबी समाज के लोग बड़ी संख्या में लेते हैं भाग
मंदिर के पुजारी सूरजमल खालोटिया ने बताया कि प्रतिवर्ष धोबी समाज के लोग, जिनमें अहमदाबाद, बड़ोदरा, सूरत, चित्तौड़, भीलवाड़ा, और मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच, रतलाम और जावरा के निवासी शामिल हैं, बड़ी संख्या में इस महा उत्सव में भाग लेकर नशा मुक्ति की शपथ लेते हैं। इन लोगों का कहना है कि वे शपथ लेने के बाद जीवन में कभी नशे की ओर नहीं लौटते।65 साल पहले, 5 पंचों ने मिलकर इस महापर्व के दिन शपथ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। अब तक 3,000 से अधिक लोगों ने इस शपथ को ग्रहण किया है।
निकाली जाएगी शोभा यात्रा
गुरुवार, 5 सितंबर को भादवा बीज के अवसर पर धोबी समाज द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा सुबह 10 बजे आईजी माता के मंदिर से ढोल नगाड़े और बैंड-बाजे के साथ प्रारंभ होगी। शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई दोपहर 3 बजे के करीब आईजी माता मंदिर पर पहुंचेगी, जहां समाज के सभी सदस्य माता जी की महा आरती करेंगे।इस आयोजन में राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश से लगभग ढाई हजार लोग शामिल होंगे। मंदिर के सामने स्थित सामुदायिक भवन में महा प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा।