Banswara लियो कॉलेज में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला आयोजित
Banswara लियो कॉलेज में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला आयोजित
Nov 30, 2024, 15:00 IST
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, लीयो कॉलेज बांसावड़ा में तीन दिवसीय पर्सनेलिटी डवलपमेंट वर्कशॉप हुई। निदेशक मनीष त्रिवेदी ने बताया कि इस वर्कशॉप में कॉलेज की विभिन्न कक्षाओं के 50 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। जो तीन दिन में विभिन्न टास्क को पूरा कर अपनी दक्षता का प्रदर्शन करेंगे। कार्यशाला में ऑनलाइन क्विज, टीशर्ट पेंटिंग, ब्रांडिंग प्रतियोगिता कराई।
इस अवसर पर विनीत याग्निक, डॉ. नीति शर्मा, रीना उपाध्याय, सपना राजोरा, रश्मि वाधवानी, विनीता जोशी, लीना हरियाणी, सौम्या सुरेका, अनिल पंचाल, हिमांक जैन ने सहयोग किया। इस दौरान हिरनदेव प्रसाद, महेंद्र सुथार, प्रियंत पंड्या, अल्पेंद्रसिंह सहित व्याख्याता व विद्यार्थी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में टीशर्ट पेंटिग बताते लीयो कॉलेज के विद्यार्थी ।