Sikar में नाबालिग से देसी कट्टा व कारतूस बरामद

Sikar में नाबालिग से देसी कट्टा व कारतूस बरामद
 
Sikar में नाबालिग से देसी कट्टा व कारतूस बरामद

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर जिले की रानोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनी गैंग के एक नाबालिग को देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ दस्तयाब किया है। नाबालिग देसी कट्टा लेकर रोड के किनारे पेड़ के नीचे बैठा था। इस दौरान पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया- हनी गैंग सीकर जिले में एक्टिव है। पुलिस को सूचना मिली की एक नाबालिग हथियार लेकर गोरियां से सांगरवा जाने वाली रोड पर एक पेड़ के नीचे बैठा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा में तीन जिंदा कारतूस मिले। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिक को दस्तयाब कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया- वह हनी गैंग से जुड़ा हुआ है और देसी कट्टा व कारतूस झुंझुनू के बदमाश हनी सिंह को देने वाला था। हनी गैंग का सरगना हनी सिंह इलाके के नाबालिगों को इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक से जोड़कर अपनी गैंग में शामिल करता है जो एक्टिव रहते हैं। हनी सिंह नाबालिगों को पैसा कमाने के उद्देश्य से उसकी गैंग में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।