पाला बदलने वाले Congress पार्षदों को गोमूत्र पिलाने के मुद्दे पर छिड़ा सियासी विवाद

पाला बदलने वाले Congress पार्षदों को गोमूत्र पिलाने के मुद्दे पर छिड़ा सियासी विवाद
 
पाला बदलने वाले Congress पार्षदों को गोमूत्र पिलाने के मुद्दे पर छिड़ा सियासी विवाद

जयपुर न्यूज़ डेस्क,  राजस्थान की राजधानी जयपुर के नगर निगम हेरिटेज में कार्यवाहक महापौर के कार्यभार ग्रहण के दौरान गत 26 सितंबर को पाला बदलकर भाजपा को समर्थन देने वाले कांग्रेस के पार्षदों को गो-मूत्र पिलाकर और गंगाजल छिड़ककर शुद्धीकरण करने का मामला तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है और रविवार को बैठक कर इस मामले में उच्च न्यायालय में अपील करने का निर्णय किया है।

Hero Image

भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस की महापौर को भाजपा सरकार ने पिछले दिनों निलंबित कर दिया था। फिर कुसुम यादव को कार्यवाहक महापौर बनाया गया। एक सौ सदस्यों के निगम बोर्ड में भाजपा का बहुमत नहीं था तो आठ कांग्रेसी पार्षदों, जिनमें एक मुस्लिम समाज के भी पार्षद हैं ने समर्थन दिया।