Pratapgarh फर्जी पट़्टे की जांच के लिए पूर्व मंत्री मीणा की शिकायत कलेक्टन ने लिया एक्शन

Pratapgarh फर्जी पट़्टे की जांच के लिए पूर्व मंत्री मीणा की शिकायत कलेक्टन ने लिया एक्शन
 
Pratapgarh फर्जी पट़्टे की जांच के लिए पूर्व मंत्री मीणा की शिकायत कलेक्टन ने लिया एक्शन

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ में पिछले कुछ दिनों पहले भाजपा के मंत्री नंदलाल मीणा ने नगर परिषद क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और आगामी कांग्रेस सरकार में बने फर्जी पट्टों को लेकर शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की थी। इसके बाद गुरुवार देर शाम 5 बजे कलेक्टर अंजलि राजोरिया ने एक कमेटी का गठन करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर राजोरिया ने बताया कि विगत 3 वर्षों में नगर परिषद प्रतापगढ़ के अंदर पाली का अधिनियम 2009 की धारा 69क के तहत जारी समस्त पट्‌टों को लेकर आरोपों की समीक्षा को लेकर कमेटी का गठन किया। कलेक्टर ने कमेटी में अध्यक्ष पद पर एडीएम व सदस्य सचिव पद पर तहसीलदार निर्वाचन व सदस्य के पद पर डीएलआर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी तहसील राजस्व लेखाकार व सहायक प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त किया है।

उन्होंने कमेटी को निर्देशित किया है कि समस्त विवादित पट्टों के संबंध में आयुक्त नगर परिषद प्रतापगढ़ से समुचित रिकॉर्ड एवं रिपोर्ट प्राप्त करते हुए समस्त पट्टों की विधिवत जांच करते हुए समय की प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। कोई भी शिकायत होने पर वह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर कमेटी को अपना परिवाद प्रस्तुत कर सकता है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद कलेक्टर मामले में करवाई अमल में लाएगी।