Pratapgarh सर्दी के मौसम में बिजली बिल बकायादारों के छूट रहे पसीने, काटे जा रहे कनेक्शन

Pratapgarh सर्दी के मौसम में बिजली बिल बकायादारों के छूट रहे पसीने, काटे जा रहे कनेक्शन
 
Pratapgarh सर्दी के मौसम में बिजली बिल बकायादारों के छूट रहे पसीने, काटे जा रहे कनेक्शन
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क , प्रतापगढ़ विद्युत निगम की ओर से हाल ही में चालू वित्तीय वर्ष की बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया गया है। जिससे बकायादारों के पसीने छूट रहे है। हालात यह है कि बकाया वसूली टीम की ओर से कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई शुरू की हैं। ऐसे में बकायादारों की ओर से बकाया राशि जमा कराई जा रही है। हालांकि विद्युत निगम की ओर से जिले में निगम की ओर से मंगलवार से पांच दिवसीय अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत सभी उपखंड वाइज बकाया की सूचियां तैयार की गई है। इसके तहत टीमों का गठन किया गया है। जिसमें फीडर इंचार्ज से अधिशासी अभियंता तक को शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के लक्ष्य दिए गए हैं। दस हजार रुपए से अधिक बकाया होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही जो बकायादार राशि जमा करा रहे है। उनके कनेक्शन पुन: जोड़े जा रहे है। निगम की ओर से दस हजार रुपए से अधिक बकाया वाले की सूची में साढ़े 10 हजार उपभोक्ता है। जिले में इस वर्ष की बकाया राशि करीब पांच करोड़ 83 लाख 67 हजार रुपए चल रही है। इनसे वसूली के लिए सभी नौ उपखंड कार्यालयों की टीमें गठित की गई है। जो जिले में वसूली और कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही है।

पांच दिन में वसूलने हैं दो करोड़ रुपए

विद्युत निगम के अनुसार इस माह के अंत तक करीब दो करोड़ रुपए वसूलने हैं। निगम के अनुसार इस माह के राजस्व निर्धारण के शत प्रतिशत राजस्व प्राप्ति के लिए अभी भी लगभग 2 करोड़ लाने है। ऐसे में पांच दिन में यह राशि वसूली जानी है। इसके बाद ही इस वर्ष के बकाया की शत-प्रतिशत वसूली हो सकेगी। इसके लिए सभी कर्मचारी और अधिकारी अपने काम में जुटे हुए हैं।