Pratapgarh सोयाबीन के भावों में बढ़ोतरी व खरीद केन्द्र खोलने की मांग, किसानों ने भरी हुंकार

Pratapgarh सोयाबीन के भावों में बढ़ोतरी व खरीद केन्द्र खोलने की मांग, किसानों ने भरी हुंकार
 
Pratapgarh सोयाबीन के भावों में बढ़ोतरी व खरीद केन्द्र खोलने की मांग, किसानों ने भरी हुंकार
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़  सोयाबीन के भाव बढ़ाने, समर्थन मूल्य पर खरीद व खरीद केंद्र खुलवाने एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को तहसील मुयालयों पर प्रदर्शन किया। वहीं मांगों को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए। ज्ञापन में बताया गया कि खरीफ सीजन की मुय फसल सोयाबीन है। जो मालवा क्षेत्र सहित राजस्थान के प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़, बारा, कोटा, बूंदी जिले में सबसे अधिक बोई जाती है। सोयाबीन का वर्तमान बाजार मूल्य इतना कम है कि लागत भी निकलना मुश्किल है। कुछ ही समय में नई फसल पककर बाजार में आने वाली है। जिससे मूल्य और कम होने की आशंका से किसान वर्ग बहुत चिंतित है।

भारतीय किसान संघ की ओर से जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजौरिया को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया। गया जिसमें मांग की गई कि किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने में सरकार नीति बनाई और वर्तमान में सोयाबीन की फसल आने वाली है। जिसके भाव बहुत कम है। सरकार न्यूनतम मूल्य सोयाबीन का सात हजार तक करें। जिला मुयालय पर ज्ञापन देने वालों में प्रदेश मंत्री पुष्करराज शर्मा, प्रभारी गोपाल कुमावत, अवलेश्वर तहसील अध्यक्ष अंबालाल बोरी, तहसील मंत्री मुकेश कुमार बजरंगगढ़, रामेश्वर कुमावत, संभाग पर्यावरण प्रमुख कैलाश राठौड़, देवगढ़ तहसील अध्यक्ष घनश्याम गायरी, कन्हैयालाल कुमावत, सहकारिता जिला प्रभारी रघुनाथ आंजना, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र ग्वाला, जिला मीडिया प्रभारी श्याम माली आदि मौजूद रहे।

अरनोद उपखंड क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया। किसान नेता सीताराम डांगी संभाग उपाध्यक्ष व अरनोद तहसील अध्यक्ष झमकलाल डांगी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी विमलेंद्रसिंह राणावत को ज्ञापन सौंपा गया। किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें सोयाबीन का समर्थन मूल्य आठ हजार रुपए प्रति क्विंटल करने, पंचायत स्तर पर सरकारी खरीद केंद्र समय पर स्थापित किया जाए। बाजार में कम मूल्य बिकने पर किसानों को भावांतर के माध्यम से भुगतान सरकार द्वारा किया जाए। सीजन की फसलों के लिए रासायनिक खाद की व्यवस्था सरकारी समितियां में अभी से की जाए। जिससे किसानों को बाजार से दोगुना भाव से नहीं खरीदना पड़े। ऐसी कई मांगो को लेकर किसान महीनेभर से संघर्षरत है। समय पर अगर किसानों की सुनवाई नहीं होने पर किसान धरना प्रदर्शन करेंगे।

भारतीय किसान संघ द्वारा सोयाबीन के भाव के लागत में महंगाई के हिसाब से समर्थन मूल्य तय करने की मांग को लेकर दलोट तहसील पर रैली निकालकर तहसीलदार साहब को कृषि मंत्रालय भारत सरकार को ज्ञापन दिया। किसान संघ ने मांग की है कि मौजूदा समय में सोयाबीन का समर्थन मूल्य आठ हजार रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। हर पंचायत में समर्थन मूल्य पर सरकार खरीद केंद्र समय पर स्थापित किया जाए। समर्थन मूल्य से बजट भाव कम मिलता है। सरकार भावांतर मूल्य द्वारा किसानों के खाते में राशि दी जाए। आने वाली रबी की फसलों के लिए रासायनिक खाद की व्यवस्था सहकारी समिति में किया जाए। रबी की फसल में सिंचाई के लिए बिजली तय समय पर निर्धारित आपूर्ति में दी जाए। मांगों पर विचार नहीं किए जाने पर 10 दिन के बाद जिला स्तर पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने में मुय वक्ता किसान संघ उदयपुर संभाग अध्यक्ष कर्नल जयराजसिंह, संभाग बीज प्रमुख बांसवाड़ा पन्नालाल डांगी, जिला अध्यक्ष गिरिराज शंकर पांचाल, जिला गो सेवा प्रमुख कमल गोयल, तहसील अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण भोरवियां, तहसील मंत्री संजय पाटीदार, तहसील प्रचार प्रमुख आशुतोष पाटीदार, तहसील उपाध्यक्ष ईश्वरलाल बड़ी साखथली ग्राम संगठन प्रमुख भगवतीलाल कुमावत एवं किसान संघ के कार्यकर्ता और आसपास गांव के किसान शामिल थे।