Pratapgarh कई मामलों में काउंसलिंग के बाद आपसी सहमति से समझौता तय किया जाता

Pratapgarh कई मामलों में काउंसलिंग के बाद आपसी सहमति से समझौता तय किया जाता
 
Pratapgarh कई मामलों में काउंसलिंग के बाद आपसी सहमति से समझौता तय किया जाता

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में लम्बित मामलों में राष्ट्रीय लोक अदालत की मुहर लगी और अनेकों राजीनामा तय हुए। जिले की समस्त न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किंया गया। जिसमें पुराने न्यायालय परिसर के सामने जिला मुख्यालय पर स्थित एडीआर भवन पर बिजली निगम के बकाया बिलों से संबंधित एवं बैंकिंग एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के बकाया ऋण वसूली संबंधित प्रकरणों में पक्षकारान के मध्य सझाईश वार्ता की गई। जिसके फलस्वरूप अनेकों प्रकरणों में वार्ता सफल हुई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित ने शिविर का आगाज किया। मां सरस्वती के सम्मुख दीप-प्रज्जवलन की रस्म निर्वाह के साथ प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत शुरू हुई। इसमें बैंचों में जिला एवं ताल्लुका न्यायालयों में मुकदमा दर्ज करने से पूर्व प्रि-लिटीगेशन मामलों एवं न्यायालयों में लम्बित मामलों राष्ट्रीय लोेक अदालत बैंच के अध्यक्ष एवं सदस्य ने न्यायालयाें में बैंच के समक्ष आए पक्षकारान से समझाइश की। जिससे वे अपने मामले को आपसी सहमति व समझाइश करने से निपटाने को सहजता से तैयार हो गए। आम जन को सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने के मद्धेनजर आज प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी एवं अभिभाषक संघ ने अपना सक्रिय सहयोग दिया। पक्षकारान के बीच आपसी मध्यस्थता से विवादों का निपटारा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।