Pratapgarh शराब ठेकेदार पर साथी के साथ कर्मचारी की हत्या का आरोप

Pratapgarh शराब ठेकेदार पर साथी के साथ कर्मचारी की हत्या का आरोप
 
Pratapgarh शराब ठेकेदार पर साथी के साथ कर्मचारी की हत्या का आरोप

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ देवगढ़ थाना पुलिस ने गत माह शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या कर सडक दुर्घटना का रूप देने के मामले में एक और आरोपी को गिरतार किया है। जिसमें शराब ठेकेदार व साथी पर अपने ही कर्मचारी की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंकने का आरोप है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 20 दिसंबर 2024 को देवगढ़ थाना इलाके के पुंगा तालाब जंगल में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई मिली। जिस पर देवगढ़ थाना प्रभारी मिश्रीलाल मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। जहां एक व्यक्ति की लाश मिली तथा एक मोटरसाइकिल बरसाती नाले में गिरी पडी हुई थी। लाश को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ में रखवाई गई। जिला चिकित्सालय में अमरसिंह पुत्र कालुसिंह राजपुत निवासी कल्याणपुरा रोड धरियावद ने एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि परिवार में काका का लडका केसरसिंह करीब 6 माह से सालमगढ़ हाट वाईन शॉप धरियावद रोड पर सेल्समैन का काम करता था। उसकी मारपीट कर पूंगा तालाब के पास फेंका गया। उसने आशंका जताई कि उसके भाई की हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए लाश व मोटर साइकिल को जंगल में सडक किनारे फेंका गया।

पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। घटना की गंभीरता को देखते पुलिस की टीम, एफएसएल युनिट व फोरेंसिक यूनिट बांसवाडा ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं दो टीमों का गठन किया गया। जिसमें 26 दिसंबर 2024 को दीपक पुत्र सुनील कलाल निवासी अचलपुर थाना सुहागपुरा की गतिविधि संदिग्ध लगने पर डिटेन किया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। जिसमें दीपक ने बताया कि मृतक उसकी शराब की दुकान पर आठ माह से सैल्समेन का काम करता था। 17 दिसंबर 2024 को दुकान का हिसाब करने पर पता चला कि शराब की दुकान की सेलिंग में से करीब साढ़े छह लाख रुपए केसरसिंह ने गायब कर लिए। लेकिन केसरसिंह उक्त पैसे उसके द्वारा नहीं लेने की बात करता रहा। इस पर 19 दिसंबर 2024 को दुकान पर दीपक कलाल व रूपेश चौधरी तथा उसके अन्य साथियो ने केसरसिंह से सच उगलवाने की योजना बनाई। मृतक को योजना के अनुसार पार्टी करने के बहाने से रात में अचलपुर बुलाया और उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने और हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए आरोपियों तथा उनके साथियों ने केसरसिंह की लाश और उसकी मोटरसाइकिल को कार में रखकर धरियावद-प्रतापगढ़ रोड पर स्थित पुगा तालाब जंगल में मोड पर लाश व मोटर साइकिल को फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरतार किया। घटना में पवन पुत्र मदन चौधरी निवासी अचलपुर थाना सुहागपुरा के शामिल होना स्वीकार किया। जो फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरतार किया। घटना में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।