Pratapgarh लूट के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा
Pratapgarh लूट के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा
Oct 1, 2024, 08:20 IST
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ के पुलिस थाना पीपलखूंट में डकैती के मामले में आज वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी थाना प्रतापगढ़, थाना सुहागपुरा और थाना अरनोद का स्थाई वारंटी भी है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई है।
7 जुलाई को प्रार्थी करण पिता मांगीलाल मीणा निवासी सीदडी महुठी बी ने पुलिस थाना पीपलखूंट पर रिपोर्ट पेश की थी कि अज्ञात लोगों द्वारा हाडियों की माल केसरपुरा जंगल में रास्ता रोककर मारपीट की और 65 हजार रुपए तथा एक बाइक और मोबाइल फोन छीन लिया गया था। इस मामले में पुलिस पहले से ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया जा चुका है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके ससुराल रेणदा से गिरफ्तार किया गया।