प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़
धरियावद उपखंड अधिकारी राकेशकुमार ने शुक्रवार को धरियावद ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौडिय़ा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने मिड डे मिल, किचन कक्ष, विद्यार्थी कक्षा कक्ष, पेयजल स्रोत आदि का बारीकी से अवलोकन निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी जब विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो विद्यालय प्रांगण में लगाए गए पौधों में से अधिकांश पौधे सूख चुके थे। जिनको पुन लगाने एवं समय पर पानी देने के निर्देश दिए। वहीं उपखंड अधिकारी ने विद्यालय प्रभारी को चारदीवारी के पास हो रही घास की साफ -सफाई करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने विद्यालय कक्षा कक्ष का भी अवलोकन किया। दौरान उपखंड अधिकारी ने विद्यार्थियों ने खुद नीचे बैठकर कई विद्यार्थियों की कॉपी बारी बारी से देखी। जिसमें मात्राओं में गलती मिली उक्त गलतियों को संबंधित अध्यापक द्वारा कॉपी जांच के बावजूद मात्रा गलतियों को सही नहीं करना पाया गया। जिसपर उपखंड अधिकारी राकेश कुमार हैरानी जताई एवं मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक को विद्यार्थियों के कॉपी जांच ध्यान पूर्वक करने के सख्त निर्देश दिए।
फर्श पर बिना दरी के बैठे मिले बच्चे
इस दौरान विद्यालय कक्षा में कुछ बच्चे चटाई पर नहीं बैठकर जमीन पर बैठे पाए गए। जिस पर उपखंड अधिकारी ने संबंधित शिक्षक को विद्यार्थियों को चटाई पर बैठकार पढ़ाई कराने के निर्देश दिए। विद्यालय कक्षा कक्ष में निरीक्षण के उपखंड अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 12 अध्यापक होना सामने आया। जिनमें तीन अध्यापक प्रशिक्षण में होना और एक अध्यापक का खेल प्रतियोगिता में होना पाया गया। बाकी समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। मूवमेंट रजिस्टर पूर्ण होकर भरा हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारी द्वारा ईएलसी का कार्य सही नहीं करना पाया गया। साथ ही कोई गतिविधियां नहीं की गई। साथ ही नवीन मतदाता जोडऩे का लक्ष्य 36 था, जिसके मुकाबले कुल 25 फॉर्म जोड़े गए हैं। उक्त कार्य पर उपखंड अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए बूथ लेवल अधिकारी को उपखंड कार्यालय में ईएलसी रजिस्टर लेकर उपस्थित होने के निर्देशित किया गया।