Sikar निबंध प्रतियोगिता में प्रिंस की सीमा प्रथम आई

Sikar निबंध प्रतियोगिता में प्रिंस की सीमा प्रथम आई
 
Sikar निबंध प्रतियोगिता में प्रिंस की सीमा प्रथम आई

सीकर न्यूज़ डेस्क, आयकर विभाग द्वारा युवा एवं भावी करदाताओं में आयकर के प्रति जागरुकता बढ़ाने एवं कर दायित्व के लिए प्रेरित करने के लिए राष्ट्र निर्माण में आयकर विभाग का योगदान विषय पर जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रिंस स्कूल की छात्रा सीमा ने सम्पूर्ण जिले में प्रथम स्थान एवं प्रतिभा महर्षि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

साथ ही छात्रा अलिशा कुमावत, श्रेया गौड़ व तनिष्का खण्डेलवाल को भी उत्कृष्ट निबंध लेखन हेतु आयकर विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रिंस एजुहब मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रिंसिपल एमआर अग्रवाल व शिक्षकों द्वारा स्कूल कैंपस में सम्मानित किया गया।