Barmer में विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन

Barmer में विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन
 
Barmer में विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, शहर के आदर्श विद्या मंदिर उमावि माजीवाला में विद्या भारती जोधपुर प्रांत के मुख्य विषय अध्यापकों का प्रशिक्षण वर्ग शुरू हुआ।

वर्ग संयोजक एवं जैसलमेर सचिव भंवरलाल कुमावत ने बताया कि 11 मई की शाम से 16 मई की दोपहर तक चलने वाले वर्ग का शुभारंभ जोधपुर प्रांत संघचालक रवि कुमार एवं प्रांत निरीक्षक गंगा विष्णु की ओर से दीप जलाकर किया गया।

रवि कुमार ने कहा कि ज्ञान अनुभव से प्राप्त होता है, ज्ञान सर्वव्यापी है। स्वामी विवेकानन्द के अनुसार, जैसे-जैसे व्यक्ति शिक्षित होता है, ज्ञान सहज होता जाता है। हमारी शिक्षा को बच्चे को जिम्मेदारी लेने में सक्षम बनाना चाहिए। प्रशिक्षण वर्ग में जो कुछ भी सीखा गया है उसे लोगों तक पहुंचाना प्रशिक्षकों का काम है।

इस प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत के 263 प्रशिक्षु एवं प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं, जिन्हें एटीएल लैब एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ-साथ शारीरिक, योग, संस्कृत, संगीत, नैतिक एवं आध्यात्मिक जैसे बुनियादी विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बैठक में प्रांतीय एकल विद्यालय प्रमुख देरामाराम, क्षेत्रीय संगीत प्रमुख रमेश चंद्र शर्मा, बालोतरा जिला सचिव भगवतदान रत्नू, जोधपुर जिला सचिव संग्राम काला, जोधपुर महानगर सचिव मिश्रीलाल, श्रीगंगानगर संभाग सचिव मदनलाल विश्नोई, पाली सचिव चंदन सिंह, बलदेव व्यास सहित अन्य सचिव मौजूद रहे। उद्घाटन सत्र. प्रशिक्षक के रूप में योग विषय में चेतनानंद, संगीत में ब्रजमोहन, संस्कृत में बलदेव व श्रवण विश्नोई, एटीएल में रोहित व दीपक मौजूद रहे। माजीवाला के वरिष्ठ प्रधानाचार्य पुरखाराम कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपूर्ण प्रबंधन व्यवस्था संभाल रहे हैं।