Sawai madhopur राजकीय महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए

Sawai madhopur राजकीय महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए
 
Sawai madhopur राजकीय महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में उपभोक्ता क्लब के तत्वावधान में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में आयोजित निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका सैनी ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सानिया खान, द्वितीय पर गौरव वर्मा एवं तृतीय पर भगवान सिंह रहे। प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती मनीषा कुमारी शर्मा रही। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता क्लब के सदस्य परीक्षित हाड़ा एवं हंसराज गुर्जर ने विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए इन प्रतियोगिताओं को आवश्यक बताया। अंत में विमलेश सिसोदिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कॉलेज के संकाय सदस्य डॉ. शाहिद जैदी, डॉ. मुसव्विर अहमद, मनमोहन शर्मा एवं जुगल किशोर स्वामी उपस्थित रहे