Bikaner मेडिकल स्टोर में चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के अस्पताल व दुकानें सीज

Bikaner मेडिकल स्टोर में चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के अस्पताल व दुकानें सीज
 
Bikaner मेडिकल स्टोर में चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के अस्पताल व दुकानें सीज

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत बुधवार को खाजूवाला में बड़ी कार्रवाई की गई। बीसीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार मीना के नेतृत्व में सीएचसी खाजूवाला प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर, ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार व बीएचएस मदन लाल की टीम ने खाजूवाला बाजार में गौड़ मेडिकल स्टोर, आदर्श मेडिकल स्टोर व झोलाछाप सुरेंद्र कुमार की दुकान पर छापा मारकर कार्रवाई की।

Bag Brand Doctor - Amar Ujala Kavya - झोलाछाप डॉक्टर

डॉ. मीना ने बताया कि भगत सिंह चौक के पीछे गौड़ मेडिकल स्टोर में चल रहे अस्थाई अस्पताल पर 5 बेड लगे मिले और तीन मरीजों का इलाज किया जा रहा था। आदर्श मेडिकल स्टोर पर 3 बेड लगे मिले।दो मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर विभागीय कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। सब्जी मंडी में क्लीनिक बनाकर मरीजों का इलाज करता मिला झोलाछाप सुरेंद्र कुमार। दुकान को बंद कराकर सारा सामान जब्त कर लिया गया। टीम की कार्रवाई के डर से कई मेडिकल स्टोर बंद हो गए और कई झोलाछाप दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए।