Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें
 
Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! प्रदेश का सबसे चर्चित संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाला, जिसमें 2 लाख से ज्यादा लोगों से एक हजार करोड़ से ज्यादा रुपयों की ठगी हुई। घोटाले की जांच करने वाली एजेंसी राजस्थान एसओजी 2 चार्जशीट दाखिल कर चुकी थी।

 

कोटा बैराज का जलस्तर बढ़ा, 2 गेट खोले

राजस्थान में मानसून का आखिरी दौर जारी है। शुक्रवार को उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ समेत 7 से ज्यादा जिलों में 2 इंच तक बरसात हुई। दूसरी तरफ पश्चिमी जिलों (जैसलमेर और फलोदी) में गर्मी का सितम बरकरार है। यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बरकरार है। मौसम विशेषज्ञों ने राज्य के 19 जिलों में आज बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि कल से प्रदेश में बारिश का दौर थमने और दक्षिण राजस्थान को छोड़कर शेष जगहों पर मौसम साफ रहने की संभावना है।

डायरी में 'एयरपोर्ट उड़ाने' लिखने वाला पकड़ा गया, पुलिस कर रही पूछताछ

जैसलमेर के सोनार दुर्ग में गुरुवार रात को एक संदिग्ध बैग और डायरी मिलने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को बबर मगरा से पकड़ा। युवक इशाक खान पुत्र इलियास खान फलोदी जिले का रहने वाला है। फिलहाल वो जैसलमेर में रहकर मजदूरी का काम करता है। पुलिस युवक से डायरी में लिखी एयरपोर्ट उड़ाने व होटल उड़ाने जैसी बातों को लेकर पूछताछ कर रही है। 

राजस्थान में तीन दिन में डेंगू से 3 की मौत

राजस्थान में तीन दिनों में डेंगू से तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों में सरकारी डॉक्टर, नर्सिंग छात्रा और बिजनेसमैन शामिल हैं। पाली के बिजनेसमैन और कोटा में एएनएम ट्रेनिंग कर रही छात्रा को बार-बार बुखार आ रहा था। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। धीरे-धीरे तबीयत बिगड़ी और दोनों की जान चली गई। 

जवान की मौत पर तीसरे दिन धरना जारी, हाईवे जाम

जम्मू कश्मीर में बीकानेर के जवान रामस्वरूप कस्वां की मौत के बाद उसे शहीद का दर्जा नहीं देने से हुआ बवाल तीसरे दिन भी जारी है। बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे नंबर 11 तीसरे दिन भी बंद रहा। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे इस हाईवे पर धरना दिया गया और शनिवार दोपहर 11 बजे तक जारी है। प्रशासन और कस्वां के परिजनों के बीच बातचीत में सहमति नहीं बनने से हाईवे जाम है। ऐसे में जाम से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित पीबीएम अस्पताल के मरीज भी परेशान हो रहे हैं।

ऑपरेशन म्याऊ-म्याऊ:13 दिन में 11 मामलों में 12 जने गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस ने नशे को रोकने के लिए ऑपरेशन म्याऊ-म्याऊ चलाया है। पुलिस ने 13 दिन में नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आदतन 203 लोगों को पकड़ कर पूछताछ की है। इसमें 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

फोन-टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की जांच से आपत्ति नहीं

फोन टैपिंग मामले में राजस्थान सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है कि उसे फोन टैपिंग मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच के जांच करने से कोई आपत्ति नहीं है। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव मंगल शर्मा ने हाईकोर्ट में गवर्नमेंट का यह रुख साफ किया।

डेंगू से मौत के बाद हरकत में चिकित्सा विभाग

कोटा में डेंगू से मौत के बाद चिकित्सा विभाग जागा है। सीएमएचओ आज खुद सर्वे टीमों के साथ शहर पहुंचे। सीएमएचओ जगदीश सोनी कुन्हाड़ी सीएचसी पहुंचे और मरीजों से जानकारी ली। उन्होंने सीएचसी में भी कूलर और अन्य जगहों पर लार्वा रोधी दवा का छिड़काव करवाया।

भाजपा प्रदेश प्रभारी बोले-उप चुनाव में हमें कुछ खोना नहीं

राजस्थान में होने वाले उप चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने कहा है कि हमें तो कुछ खोना ही नहीं है। हमें तो सिर्फ पाना ही पाना है। हम इसे अच्छी तरह से पाकर रहेंगे। अग्रवाल के बयान के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। भाजपा प्रदेश प्रभारी शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से बात कर रहे थे।

राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन कार्यक्रम में जस्टिस अनूप ढंढ ने किया शुभारंभ

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में साल 2024 की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में शनिवार को राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ के नए भवन में जस्टिस अनूप कुमार ढंढ ने लोक अदालत का शुभारंभ किया।