Jaipur में राजपुरोहित समाज ने मनाया दिवाली मिलन समारोह
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में राजपुरोहित समाज की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जयपुर के खासा कोठी स्थित माया इंटरनेशनल होटल में आयोजित समारोह में अनंत श्री ब्रह्म ऋषि ब्रह्मचर्य ब्रह्मसावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर गुरुदेव तुलछाराम महाराज मौजूद रहे। कार्यक्रम में समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में तुलछाराम महाराज पर पुष्प वर्षा करके समाज बंधुओं ने स्वागत किया। राजपुरोहित समाज जयपुर अध्यक्ष हनुमान सिंह घेवड़ा ने बताया कि समाज की ओर से आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जहां मधुर भजन गीतों का लोगों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में समाज बंधुओ ने एक साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की। समारोह में राजपुरोहित समाज जयपुर अध्यक्ष हनुमान सिंह घेवड़ा, सचिव भंवर सिंह रासीसर, कोषाध्यक्ष भागीरथ सिंह वणदार सहित पूरी कार्यकारिणी और गणमान्य लोग और समाज बंधु उपस्थित रहे।
यहां देखे फोटोज