Rajsamand कार्यवाहक प्रिंसिपल पर अश्लील संदेश भेजने का आरोप, ग्रामीणों में रोष

Rajsamand कार्यवाहक प्रिंसिपल पर अश्लील संदेश भेजने का आरोप, ग्रामीणों में रोष
 
Rajsamand कार्यवाहक प्रिंसिपल पर अश्लील संदेश भेजने का आरोप, ग्रामीणों में रोष
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर छात्राओं को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को क्षेत्र के राउमावि धोरण पर स्कूल के खुलने से पहले ग्रामीणों ने ताला लगा दिया।ग्रामीणों ने राउमावि धोरण के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर स्कूल की छात्राओं को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजने एवं स्कूल स्टॉफ के लेट आने के आरोपों को लेकर आक्रोश जताया तथा इस मामले में कोई स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया। साथ ही मामले में कार्रवाई नहीं होने तक स्कूल का ताला नहीं खोलने पर अड़ गए। सूचना पर सबसे पहले कुंभलगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभूलाल टांक, कार्यालय से पृथ्वीसिंह झाला एवं केलवाड़ा थाने से एएसआई रामभरोसे मय जाप्ते मौके पर पहुंचे। इस पर ग्रामीणों ने स्कूल के कार्यवाहन प्रधानाचार्य पर स्कूली छाछाओं के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी। इस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी टांक ने इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) नूतन प्रकाश जोशी को दी। इसके बाद जोशी भी मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके सामने भी कार्यवाहक प्रधानाचार्य की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।

इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी जोशी ने मौके पर छात्राओं व उनके परिजनों से भी बातचीत कर मामले की पूरी जानकारी ली। साथ ही सोशल मीडिया पर आए मैसेज भी छात्राओं द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को बताए गए। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी कार्यवाही प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा उदयपुर को भेज कर कार्रवाई करने की बात कही, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने स्कूल के स्टॉफ के भी लेट स्कूल पहुंचने की शिकायत की एवं स्कूल में स्टॉफ कम होने की भी शिकायत की। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी जोशी ने इन समस्याओं को भी शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल के ताले खोल दिए।