Rajsamand खाली चेक पर हस्ताक्षर करने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Rajsamand खाली चेक पर हस्ताक्षर करने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
 
Rajsamand खाली चेक पर हस्ताक्षर करने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद गोमती-उदयपुर फोरलेन की मरम्मत को लेकर बागोरा मल्टीट्रेड कंपनी ने ठेका लिया, जिसमें तीन पार्टनर एक साथ काम कर रहे थे। इनमें से एक पार्टनर के साथ धोखाधड़ी कर 6 खाली चेक पर हस्ताक्षर करवाते हुए 49 लाख रुपए के चेक बाउंस करवाने पर न्यायालय में इस्तगासा लगाकर श्रीनाथजी थाना नाथद्वारा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी दलपतसिंह ने बताया कि ठेकेदार कंपनी के प्रोपराइटर गोविंद बागोरा ने न्यायालय में इस्तागासा पेशकर नाथद्वारा निवासी भावेश पुत्र लक्ष्मीलाल चपलोत व धर्मेश पुत्र गणेश बाफना के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। तीनों पार्टनर उदयपुर-गोमती फोरलेन पर मेंटेनेंस का कार्य करते थे। व्यवसायिक गतिविधियों में समय के अभाव में रुपए का लेन-देन करने के लिए भावेश व धर्मेश ने गोविंद बागोरा की फर्म के दो बैंक चेक बुक, जिसमें एयु बैंक व एचडीएफसी बैंक की हस्ताक्षर युक्त चेक बुक और दोनों ही बैंक के एटीएम कार्ड ले लिए। व्यवसायिक विश्वास के चलते हस्ताक्षर युक्त चेक बुक सौंप दी। कुछ समय बाद धर्मेश बाफना ने बैंक से मिलीभगत कर स्वयं के फोन नंबर जुड़वा दिए, जिससे कि सभी बैंक ट्रांजेक्शन के ओटीपी बैंक खाते से धर्मेश के फोन पर जा सके।

कुछ समय बाद गोविंद बागोरा ने भावेश चपलोत व धर्मेश के बीच पार्टनरशिप टूट गई। ऐसे सें उससे चेक बुक व एटीएम मांगने पर बाहना बनाकर टालते रहे। इसके बाद विगत कई दिनों से दोनों 90 लाख रुपए की मांग कर रहे है और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां देकर अवैध रूप से रूपयों की उगाही करना प्रारंभ कर दिया। ठगी करने की मंशा से चार चेक जिसमें से 49 लाख रुपए के दो चेक एयु बैंक व दो चेक एचडीएफसी बैंक के अवैध रूप से कूट रचित कर बैंक में लगा दिए। इस पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।