Rajsamand सालोर सीएचसी का नाम बदलने का आरोप, कार्रवाई की मांग

Rajsamand सालोर सीएचसी का नाम बदलने का आरोप, कार्रवाई की मांग
 
Rajsamand सालोर सीएचसी का नाम बदलने का आरोप, कार्रवाई की मांग

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंददेलवाड़ा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन सालोर पर निजी नाम की डिस्प्ले लगाने और राजकीय कार्यालय की पहचान बदलने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया और सीएचसी प्रभारी से शिकायत की है। साथ ही नाम का डिस्प्ले हटाने की लिए कार्रवाई करने की मांग की है। ग्राम पंचायत सालोर के एक पक्ष के लोगों ने सालोर सीएचसी को लेकर शिकायत पत्र में बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर सीएचसी भवन के मुय द्वार पर गट्टूबाई खेरोदिया नाम की स्टील की एक पट्टिका लगा दी है। यह सरासर गलत है।

यहां पर पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालोर लिखा हुआ था। ग्रामीणों ने अस्पताल भवन के मुय द्वार पर लगाई पट्टिका तत्काल हटवाने की मांग की है। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि यदि नाम की डिस्प्ले नहीं हटाई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसी मामले को लेकर सालोर सीएचसी प्रभारी डॉ. संजय ने सीएमएचओ को एक पत्र लिखा कि 7 जून को ब्लॉक स्तरीय बैठक में जाने के दौरान सीएचसी पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने केंद्र भवन के मुय द्वार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालोर के नाम के ऊपर गटू बाई खेरोदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालोर के नाम का साइन बोर्ड लगा दिया है। सीएचसी प्रभारी ने पत्र में लिखा कि पूर्व में भी इस प्रकरण की उन्हें मौखिक सूचना दी गई है। इस प्रकरण में सीएमएचओ ने संपूर्ण वस्तुस्थिति से संयुक्त निदेशक को अवगत कराया है। डिप्टी सीएमएचओ ने भी आकर दोनों पक्षों से बात की है। दोनों पक्षों ने अपने-अपने तर्क दिए हैं। हालांकि प्रकरण के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।  शनिवार को प्रकरण मेरे ध्यान में आया। उसके बाद डिप्टी सीमएचओ को सालोर भेजकर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई है। रिपोर्ट आने पर चर्चा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।