Rajsamand परिवहन विभाग के टैक्स वसूली अभियान के तहत आरसी व चालक का लाइसेंस जब्त

Rajsamand परिवहन विभाग के टैक्स वसूली अभियान के तहत आरसी व चालक का लाइसेंस जब्त
 
Rajsamand परिवहन विभाग के टैक्स वसूली अभियान के तहत आरसी व चालक का लाइसेंस जब्त

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद में परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे टैक्स वसूली के विशेष अभियान के तहत एक निजी यात्री बस को जब्त कर बस की आरसी व चालक का लाइसेंस कब्जे में लिया है। परिवहन विभाग के टैक्स वसूली के विशेष अभियान के तहत सोमवार को फतेहनगर से मारवाड़ जंक्शन की तरफ चलने वाली एक निजी बस जैन ट्रावेल्स के खिलाफ कार्रवाई की है। बस के आमेट से मारवाड़ जाते समय नगर की श्रीराम धर्मशाला के बाहर रूकवा कर आरटीओ उप निरीक्षक अनीता पंवार द्वारा बस को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान बस की आरसी व चालक का लाइसेंस भी विभाग ने अपने कब्जे में लिया।

परिवहन विभाग के टैक्स वसूली अभियान के तहत निजी बस के खिलाफ कार्यवाही।  - Dainik Bhaskar

पंवार ने बताया कि बस का पिछले 4 सालों से परिवहन टैक्स बकाया चल रहा था व पीयूसी भी खत्म हो गई थी। परिवहन विभाग की कार्यवाही के दौरान यात्री बस एक घण्टे तक पुलिस थाना आमेट के बाहर खड़ी रही। बस आमेट से मारवाड़ की ओर जा रही थी ओर इस रूट पर अन्य साधन नही होने के कारण महिला यात्रियों को देखते हुए बस का चालान बनाकर टैक्स जमा कराने के लिए कल तक का समय दिया।