RBSE Board ने 24 घंटे में मारी Half yearly Exams के टाइम टेबल से पलटी, देखें अब क्या है नया टाईमटेबल

RBSE Board ने 24 घंटे में मारी Half yearly Exams के टाइम टेबल से पलटी, देखें अब क्या है नया टाईमटेबल
 
RBSE Board ने 24 घंटे में मारी Half yearly Exams के टाइम टेबल से पलटी, देखें अब क्या है नया टाईमटेबल

बीकानेर न्यूज़ डेस्क ,  राजस्‍थान के स्‍कूलों में अब 14 द‍िसंबर से हाफ ईयरली एग्‍जाम शुरू होंगे. 24 द‍िसंबर को एग्‍जाम खत्‍म हो जाएंगे. एक द‍िन पहले जारी टाइम टेबल में 17 द‍िसंबर से एग्‍जाम शुरू होने थे, जो 27 द‍िसंबर तक चलते. इसके बाद सर्दी की छुट्टियां होतीं. लेक‍िन अब 25 द‍िसंबर से सर्दी की छुट्टियां शुरू होने की उम्‍मीद है. माध्‍यम‍िक श‍िक्षा न‍िदेशक आशीष मोदी ने बुधवार (27 नवंबर) शाम 7 बजे संशोध‍ित आदेश जारी क‍िया. संशोध‍ित टाइम टेबल के अनुसार, प्रैक्‍टिकल 12 द‍िसंबर और 13 द‍िसंबर हो होंगे. 14 द‍िसंबर से ल‍िख‍ित परीक्षा शुरू हो जाएगी. 

श‍िक्षा मंत्री ने छुट्टी पर द‍िया था बयान  

हलांक‍ि श‍िक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बयान जारी क‍िया था. उन्होंने कहा था,  "25 से 31 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां होती थीं. अब हमने ये कर दिया है कि सर्दी पड़ेगी, तभी छुट्टी होगी. चाहे वो 1 जनवरी से हो, चाहे 5 जनवरी से हो. समय देखकर छुट्टियां होंगी. पहले क्या था कि सर्दी पड़े या न पड़े छुट्टी देनी थी, इसकी वजह से काफी नुकसान होता था." 

2024-25 का एनुअल कैलेंड जारी कर दिया गया 

राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 28 जुलाई को स्कूलों के लिए एनुअल कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार भी  सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से होगी, जो 5 जनवरी तक रहेगी. सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. 

साल 2023 में 25 दिसंबर से ही हुई थीं छुट्टियां  

राजस्थान बोर्ड हर साल सर्दियों की छुट्टियां घोषित करता है. विंटर वेकेशन की डेट शैक्षिक कैलेंडर में डेट दिया होता है. पिछले साल 2023 में विंटर वेकेशन 24 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2023 तक जारी हुआ था. 

हाफ ईयरली एग्‍जाम का टाइम टेबल 
14 द‍िसंबर-सूचना एवं प्रौद्योग‍िकी अवधारणा 
15 द‍िसंबर-रव‍िवार अवकाश 
16 द‍िसंबर-स्‍वास्‍थ्‍य श‍िक्षा 
17 द‍िसंबर-अंग्रेजी
18 द‍िसंबर-व‍िज्ञान 
19 द‍िसंबर-ह‍िंदी 
20 द‍िसंबर-सामाज‍िक व‍िज्ञान 
21 द‍िसंबर-संस्‍कृत/उर्दू/पंजाबी/स‍िंधी   
22 द‍िसंबर-अवकाश 
23 द‍िसंबर-राजस्‍थान की शौर्य परंपरा 
24 द‍िसंबर- गणित