भामाशाह की मदद से 7 दिन में जीर्णोद्वार, आंख-सा दिखा अहिंसा सर्किल, 2 मिनिट के क्लिप में देखे शानदार नजारा
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क !!! बाड़मेर का हृदय स्थल कहे जाने वाले अहिंसा सर्किल का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण का उद्घाटन कलेक्टर टीना डाबी ने बच्चों और महिलाओं से फीता खुलवाकर किया। सर्किल का जीर्णोद्धार भामाशाह तनसिंह चौहान ग्रुप की ओर से करवाया गया। कलेक्टर ने जोगेंद्र सिंह व उनके भाई राजेंद्र सिंह का आभार जताया।
दरअसल, आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. बाड़मेर शहर का एकमात्र अहिंसा सर्किल जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित है। कलेक्टर टीना डाबी के प्रयासों से भामाशाह मैसर्स तनसिंह चौहान ने अहिंसा सर्किल का नये सिरे से जीर्णोद्धार कराया। मंगलवार रात 9 बजे सर्किल का उद्घाटन किया गया। इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी, जिला परिषद सीईओ सिद्धार्थ पलानीचामी, एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत, एसडीएम वीरमाराम, नगर परिषद चेयरमैन दीपक माली, भामाशाह जोगेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह, रेवंतसिंह चौहान, एएसपी जस्साराम बोस सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
नवनिर्मित अहिंसा सर्कल में अब रंगीन पानी के फव्वारे हैं। सौंदर्यीकरण का नजारा देखने को मिलता है. घेरे के चारों ओर रेलिंग, फूलों के पौधों के गमले हैं। इस दौरान जब ड्रोन कैमरे ने गोले की तस्वीर खींची तो वह आंख की तरह नजर आया।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा- हमारे कई भामाशाह नवो बाड़मेर अभियान से जुड़े हैं। जिसमें मैसर्स तनसिंह ग्रुप ने एक बहुत बड़े भामाशाह के रूप में अहिंसा सर्किल का जीर्णोद्धार किया। आज जब तमाम शहरवासी और जिला प्रशासन देखने आया तो बहुत ही खूबसूरत नजारा था. जिला प्रशासन बहुत आभारी है कि उसने जनता के लिए इतना अच्छा काम किया है. हमारा मानना है कि बाड़मेर सबसे स्वच्छ शहर है। इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के जरिए एक संदेश देने की कोशिश की गई है. जिससे स्वच्छता की लहर जन-जन तक पहुंची।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!