Jodhpur आईआईटी की तर्ज पर भरतपुर, अज़मेर और बीकानेर में बनेंगे आरआईटी

Jodhpur आईआईटी की तर्ज पर भरतपुर, अज़मेर और बीकानेर में बनेंगे आरआईटी
 
Jodhpur आईआईटी की तर्ज पर भरतपुर, अज़मेर और बीकानेर में बनेंगे आरआईटी

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए देश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की तर्ज पर अब राजस्थान प्रौद्योगिकी संस्थान (आरआईटी) खोले जाएंगे। इसकी घोषणा वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को पेश बजट में कर दी। इस साल तीन संभागीय मुयालयों भरतपुर, अजमेर और बीकानेर में आरआईटी खोले जाएंगे। इसके लिए 300 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। अगले साल जोधपुर सहित शेष सात संभागीय मुयालयों पर आरआईटी शुरू होने की उमीद है।  इस संबंध में बुधवार को जोधपुर संस्करण में ‘आज लग सकती है राजस्थान प्रौद्योगिकी संस्थान पर मोहर’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

भजनलाल सरकार ने अपनी 100 दिवसीय कार्य योजना में आरआईटी को शामिल किया था। आरआईटी का प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई, जिसने मार्च में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट में आरआईटी का खाका तैयार किया गया है, जिसमें पाठ्यक्रम, लैब, बजट, शैक्षणिक प्रक्रिया, शोध सहित अन्य विषय शामिल किए गए हैं। आरआईटी की प्रवेश प्रक्रिया, फैकल्टी, विद्यार्थियों की संया, नए डिपार्टमेंट, परीक्षा सिस्टम सहित समस्त पहलुओं को शामिल किया गया है। सरकार की मंशा प्रत्येक संभागीय मुयालय पर आरआईटी खोलने की है, लेकिन बजट सीमित होने से फिलहाल तीन संभागीय मुयालय पर शुरू किए जा रहे हैं।