Banswara शहर में रोटारैक्ट क्लब ने मनाया विश्व चॉकलेट दिवस

Banswara शहर में रोटारैक्ट क्लब ने मनाया विश्व चॉकलेट दिवस
 
Banswara शहर में रोटारैक्ट क्लब ने मनाया विश्व चॉकलेट दिवस

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, रोट्रेक्ट क्लब बांसवाड़ा ने इस वर्ष विश्व चॉकलेट दिवस को विशेष रूप से मनाने का निर्णय लिया। रविववार को मां उमा िनराश्रित बालिका आश्रम की 60 बालिकाओं को चॉकलेट बांटी। चॉकलेट पाकर बालिकाएं खुश हो गई। कार्यक्रम में रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य जिम्मी सराफ़, अंकुर मेहता, भव्य मेहता, सचिन सराफ, सुमित गुप्ता, तरल दोसी, प्रतीक दोसी और केतन पटियात मौजूद रहे।

क्लब के सदस्यों ने चॉकलेट से जुड़ी रोचक जानकारियां दीं। बच्चों ने भी अपनी कला और गीत-संगीत से सबका मन मोह लिया। ज़िम्मी सराफ ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के जीवन में खुशियां लाना ही क्लब का उद्देश्य है। अंकुर मेहता ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से न केवल बच्चों को खुशी मिलती है, बल्कि समाज के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।