Jhunjhunu जिले में होगा 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

Jhunjhunu जिले में होगा 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
 
Jhunjhunu जिले में होगा 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को चावो वीरों सभागार भवन में हुआ। कार्यक्रम में 122 इकाइयों के साथ 40 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें 71 एमओयू जिले के साथ व 51 स्टेट के साथ किए गए। इन उद्यमों के लगने से एक लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

इन्होंने किया मुख्य एमओयू

एमओयू किए जाने वाली मुख्य इकाइयों में एसीसी लिमिटेड व एसीसी सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नवलगढ़ में 3500 व 300 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। स्टॉकवेल सोलर सर्विसेज द्वारा 3750 करोड़ व डेटन नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 4500 करोड़ का निवेश सौर ऊर्जा क्षेत्र में किया जाएगा। सखी महिला मिल्क प्रोड्यूसर द्वारा वृहद स्तर की डेयरी की स्थापना की जाएगी जिसमें 550 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा ।

किसी को नहीं होगी परेशानी - प्रभारी सचिव

जिले के प्रभारी सचिव समित शर्मा ने ‘आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी राजस्थान की’ गीत सुनाकर निवेशकों का स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झुंझुनूं लक्ष्मी, सरस्वती व दुर्गा का जिला है। जिले के उद्यमियों का देश की 25 प्रतिशत इकोनॉमी में हिस्सा है। आज झुंझुनूं में देश के विभिन्न हिस्सों से उद्यमी व्यापार के लिए आए हैं, इन्हें सही कामों के लिए कभी घूमना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उद्यम कैसा भी लगाएं लेकिन सबसे पहले पर्यावरण को ध्यान में रखकर व्यापार करना है।