Pali में सैनी समाज ने मनाई ज्योतिबा फुले की जयंती

Pali में सैनी समाज ने मनाई ज्योतिबा फुले की जयंती
 
Pali में सैनी समाज ने मनाई ज्योतिबा फुले की जयंती

पाली न्यूज़ डेस्क, महात्मा ज्योतिबा फुले की गुरुवार को माली समाज ने पुण्यतिथि मनाई। जिला अध्यक्ष मिश्रीलाल सोलंकी और अध्यक्ष रमेश चंद परिहार, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने ज्योतिबा फुले को माल्यार्पण और पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि दी।

महेंद्र बोहरा सुनील भंडारी राकेश भाटी संगीता बेनीवाल अजीत दर्द जबर सिंह राजपुरोहित सोहन सिंह मोतीलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।