Sawai madhopur जिला कलेक्टर ने 72 सीढ़ी स्कूल का किया औचक निरीक्षण

Sawai madhopur जिला कलेक्टर ने 72 सीढ़ी स्कूल का किया औचक निरीक्षण
 
Sawai madhopur जिला कलेक्टर ने 72 सीढ़ी स्कूल का किया औचक निरीक्षण

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने सवाई माधोपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 72 सीढि़या का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलक्टर ने विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति जांची। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित प्रयोगशालाओं भौतिक विज्ञान, कृषि, रसायन विज्ञान, भूगोल एवं प्रार्थना कक्ष का निरीक्षण किया तथा प्रबंधन एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय के कक्षों एवं आईसीटी लैब का निरीक्षण कर शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण शर्मा को आवश्यक निर्देश दिए।

सरकारी योजनाओं की ली जानकारी

इस दौरान कलक्टर ने सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के बारे में चर्चा की तथा सभी अभिभावकों को राज्य सरकार द्वारा संचालित निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, लैपटॉप योजना, निशुल्क साइकिल वितरण योजना, कालीबाई भील स्कूटी वितरण योजना, ट्रांसपोर्ट वाउचर, छात्रवृत्ति, स्मार्ट क्लास रूम, आईसीटी कम्प्यूटर लैब, एनसीसी स्काउट आदि योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सरकारी विद्यालयों में नामांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद साहू को विद्यालय परिसर की नियमित सफाई करवाने, पेयजल एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने विद्यालय के प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता की जांच की।