Sawai madhopur जिलाधिकारी ने मच्छीपुरा में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया

Sawai madhopur जिलाधिकारी ने मच्छीपुरा में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया
 
Sawai madhopur जिलाधिकारी ने मच्छीपुरा में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मच्छीपुरा में पौधारोपण कर मिड-डे-मील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने धरातल स्तर पर शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मिड-डे-मील के साथ-साथ शिक्षा का उच्चतम स्तर सुनिश्चित करना है। साथ ही पौधरोपण के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण से जोड़ना तथा प्रकृति के प्रति उनकी संवेदनशीलता को बढ़ाना है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा सम्पूर्ण विद्यालय में कुल 250 पौधे रोपे गए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कक्षा 10 में व्याख्यान को ध्यानपूर्वक सुना तथा विद्यार्थियों से बातचीत की तथा धरातल स्तर पर शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता का जायजा लिया। साथ ही मिड-डे-मील से संबंधित रसोई घर की साफ-सफाई, बर्तन आदि, मीनू, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना, प्रधानाचार्य पुष्पा मीना सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।