Sawai madhopur भारी बारिश से जिले की सड़कें क्षतिग्रस्त, प्रस्ताव भेजे

Sawai madhopur भारी बारिश से जिले की सड़कें क्षतिग्रस्त, प्रस्ताव भेजे
 
Sawai madhopur भारी बारिश से जिले की सड़कें क्षतिग्रस्त, प्रस्ताव भेजे

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, इस सीजन में सवाई माधोपुर में भारी बरसात हुई थी। बारिश के बाद सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र की सड़के बदहाल है। नगर परिषद क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की हालात ऐसी हैं की हर वक्त सड़क पर चलने वाले लोगों के सिर पर दुर्घटनाएं मंडरा रही है।

सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र की मुख्य सड़कों सहित सभी कॉलोनीयों की सड़के पूरी तरह से खराब चुकी है । सड़कों पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। हालात इतने बदतर हैं कि वाहन चलाते वक्त जरा सा सड़क से अगर आपका ध्यान चूक गया तो आप गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। जिला मुख्यालय पर आए दिन खराब सड़कों के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही है। सबसे ज्यादा हाल बेहाल आवासन मंडल की सड़कों का है।

फिलहाल करीब दस हजार लोग आवासन मंडल क्षेत्र में निवास करते हैं। सैकड़ो की तादाद में वाहन यहां से रोज इन सड़कों से होकर गुजरते हैं। पूरी तरह से टूट चुकी सड़कों से गुजरते वाहन चालक आए दिन असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। यहां चौपहिया व दोपहिया वाहन ही नहीं बल्कि पैदल चलने वाले लोग भी लगातार चोटिल हो रहे हैं । वाहनों के चलते सड़क से पहियों के नीचे आकर उछलने वाली गिट्टी रहागीरों को चोटिल कर रही है। कॉलोनीवासी खराब सड़कों के मामले में कई बार अपनी गुहार जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए है।