Sawai madhopur किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक सब्सिडी

Sawai madhopur किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक सब्सिडी
 
Sawai madhopur किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक सब्सिडी

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, खेती-किसानी में कृषकों द्वारा बुआई, जुताई और बिजाई जैसे कठोर कार्य किए जाते हैं। इन्हीं कार्यों को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सब मिशन ऑन ऐग्रिकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के प्रावधानों के अन्तर्गत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान देकर लाभान्वित किया जाएगा, जिससे किसानों पर आर्थिक भार कम पड़ेगा और कृषि कार्य आसान हो जाएंगे साथ ही किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।

गंगापुर सिटी कृषि विस्तार निदेशक राधेश्याम मीणा ने बताया कि इस संबंध में कृषि आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी के द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कृषि आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी के अनुसार योजना के अन्तर्गत राज्य में लगभग 66 हजार किसानों को 200 करोड़ रुपए का अनुदान दिए जाने का प्रावधान रखा गया है। इसके लिए कृषक 13 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमान्त एवं महिला किसानों को ट्रेक्टर की बीएचपी के आधार पर लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत तक तथा अन्य श्रेणी के कृषकों को लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। लघु एवं सीमान्त श्रेणी के किसानों को ऑन- लाइन आवेदन से पूर्व जन आधार में लघु एवं सीमान्त श्रेणी जुड़वाना आवश्यक है, आवेदन के दौरान उक्त प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।