Chittorgarh श्री सांवलिया जी में दूसरे राउंड की गिनती पूरी, करोड़ों का चढ़ावा

Chittorgarh श्री सांवलिया जी में दूसरे राउंड की गिनती पूरी, करोड़ों का चढ़ावा
 
Chittorgarh श्री सांवलिया जी में दूसरे राउंड की गिनती पूरी, करोड़ों का चढ़ावा

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़ मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में दूसरे राउंड की गिनती सोमवार को हुई। दूसरे चरण में 4 करोड़ 35 लाख 40 हजार रुपयों की गिनती हो गई। अब तक 12 करोड़ 5 लाख 81 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है।मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में दूसरे राउंड की गिनती सोमवार को हुई। दूसरे चरण में 4 करोड़ 35 लाख 40 हजार रुपयों की गिनती हो गई। अब तक 12 करोड़ 5 लाख 81 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है। शेष गिनती अब मंगलवार को की जाएगी। सोने-चांदी का तौल करना भी बाकी है।

4 जुलाई को मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी में भंडार खोला गया था। पहले दिन 7 करोड़ 70 लाख 41 हजार रुपयों की गिनती हुई थी। उसके बाद 5 जुलाई को अमावस्या के कारण और 6-7 जुलाई को शनिवार रविवार होने के कारण गिनती नहीं की गई थी। सोमवार को राजभोग आरती के बाद फिर से एक बार भंडारे से निकली राशि की गिनती शुरू की गई जो शाम तक जारी रही। दूसरे दिन 4 करोड़ 35 लाख 40 हजार रुपयों की गिनती हुई। अब कुल 12 करोड़ 5 लाख 81 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है। भंडारे की राशि की गिनती अभी भी बाकी है। सोने-चांदी का तौल होना भी बाकी है। इस दौरान मंदिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, शम्भू सुथार, नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, हरलाल गुर्जर, बैंक कर्मचारी और मन्दिर मण्डल कर्मचारी मौजूद थे।