Jodhpur JNVU में 14 से शुरू होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं, नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम

Jodhpur JNVU में 14 से शुरू होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं, नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम
 
Jodhpur JNVU में 14 से शुरू होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं, नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की ओर से रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट के फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम 14 फरवरी से शुरू होंगे। इसको लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किया गया हैं। स्टूडेंट ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। परीक्षा केद्रों पर नकल रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था रहेगी इसके लिए दलों का गठन किया गया है। यूनिवर्सिटी की ओर से हो रही इस परीक्षा में जोधपुर एवं सम्भाग के जोधपुर, फलोदी, पाली, जालोर, सांचौर, बाड़मेर, बालोतरा एवं जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के वर्ष 2024 के रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट हिस्सा लेंगे। इसमें केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र जारी किए गए हैं, जिन्होंने परीक्षा आवेदन की हार्ड-कापी संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाकर ऑनलाइन सत्यापित एवं प्रमाणित करवाई है। यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में विषय से संबंधित कोई समस्या हो तो ऐसे परीक्षार्थी संग्रहण केंद्र पर जाकर परीक्षा केंद्र पर मेल के जरिए सूचना भेज सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. ज्ञानसिंह शेखावत ने बताया कि ये परीक्षा बीए, बीएससी, बीएससी गृहविज्ञान, बीसीएस, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स अकाउंटिग व बीएफई, बीबीए, बीकॉम अकाउंटिग एंड फिनेटेक के प्रथम सेमेस्टर की है। परीक्षा को लेकर समय सारणी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। नकल रोकने के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है। परीक्षा में 60047 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जिसमें 31623 छात्र, 28424 छात्राएं शामिल है। परीक्षा को लेकर 133 परीक्षा केन्द्र संभाग में बनाए गए हैं। जिसमें 21 परीक्षा केन्द्र जोधपुर शहर में, 24 जोधपुर ग्रामीण, 16 पाली, 33 जालोर व बाड़मेर व 6 परीक्षा केंद्र जैसलमेर में बनाए गए हैं।