Sikar बीजेपी उम्मीदवार सुमेदानंद ने खंडेला में जनता में जाकर की वोट की अपील

Sikar बीजेपी उम्मीदवार सुमेदानंद ने खंडेला में जनता में जाकर की वोट की अपील
 
Sikar बीजेपी उम्मीदवार सुमेदानंद ने खंडेला में जनता में जाकर की वोट की अपील

सीकर न्यूज़ डेस्क, भाजपा प्रत्याशी सुमेदानंद ने बुधवार को खंडेला विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान विधायक सुभाष मिल भी उनके साथ रहे। मिल्कमैन बास, गोकुलना बास, गुरारा, सिवाली, पनिहारवास, कोटड़ी लुहारवास, ढाणी गुमानसिंह, केरपुरा, दियारा, रामपुरा, चौकड़ी, लोहरवाड़ा, गढ़भोपजी, कांवट, जुगलपुरा, भादवाड़ी, सुजाना, पिपलोदाना बस, पंथक सहित पंथक में आमजन। चौपड़ बाज़ार में बैठकें. सुमेदानंद ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में खंडेला विधानसभा में कई विकास कार्य किये.

दांतारामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दांतारामगढ़ के कार्यकर्ताओं की बैठक दांतारामगढ़ इंडिया एलायंस के सीकर लोकसभा प्रत्याशी अमराराम के समर्थन में दांताराम के गोविंदम गार्डन में हुई। बैठक में अमरा राम को भारी मतों से जिताने की अपील की गयी. इस दौरान इंडिया अलायंस प्रत्याशी अमराराम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, विधायक वीरेंद्र सिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश वर्मा, एडवोकेट भोपाल सिंह, जिला परिषद सदस्य जयंत निठारवाल, भानाराम सेसमा, हरफूल सिंह, इंदर सिंह लांबा, भगवान सहाय ढाका, गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे। धायल., भगवान सहाय जाखड़ आदि मौजूद थे।

सीकर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सीकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने शेखावाटी के युवा गायक अंकित अवस्थी को यूथ आइकॉन नियुक्त किया है। अवस्थी ने कहा कि मैं अपने गानों के जरिए मतदाताओं के बीच वोट प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश करूंगा. खाचरियावास कलेक्टर कमर उल जमां चौधरी ने लोकसभा चुनाव के दौरान मेरा वोट मेरी ताकत अभियान के तहत अमानीपुरा निवासी कार्टूनिस्ट रघुवीर सिंह भाटी द्वारा बनाए गए कार्टून का विमोचन किया.