Sikar कच्ची बस्ती में बाल विवाह के दुष्परिणामों से कराया अवगत

Sikar कच्ची बस्ती में बाल विवाह के दुष्परिणामों से कराया अवगत
 
Sikar कच्ची बस्ती में बाल विवाह के दुष्परिणामों से कराया अवगत

सीकर न्यूज़ डेस्क, बाल अधिकारिता विभाग सीकर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की ओर से कच्ची बस्ती में स्थित पाठशाला में कार्यक्रम किया गया। इसमें बाल अधिकारिता विभाग सीकर की सहायक निदेशक डॉ. गार्गी शर्मा के निर्देशन में बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने की बात कही गई। काउंसलर राहुल दानोदिया ने बच्चों और उनके अभिभावकों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया।

इसके अलावा बाल विवाह से बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्तर पर पड़ने वाले प्रभावों से अवगत करवाया। कहीं भी बाल विवाह होने की सूचना प्रशासन या फिर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर देने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान इक ख्वाहिश फाउंडेशन की निदेशक डॉ. सुनीता चौधरी, चाइल्ड हेल्पलाइन की सदस्य नीतू कंवर व तपेश आदि मौजूद रहे।