Sikar एलआईसी कार्यालय के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूटपाट की

Sikar एलआईसी कार्यालय के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूटपाट की
 
Sikar एलआईसी कार्यालय के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूटपाट की

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर में एलआईसी ऑफिस के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो बदमाशों ने कोतवाली थाने से करीब 800 मीटर दूर बावड़ी गेट के पास वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में भी दो लुटेरे बिना नंबर की बाइक पर नजर आ रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर लुटेरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

लूट की वारदात खूड़ निवासी एलआईसी ऑफिस के कर्मचारी ओमप्रकाश सैन के साथ हुई। उसने बताया कि वह कोतवाली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 4 लाख रुपए बैग में लेकर सुभाष चौक की तरफ जा रहा था। इस दौरान बावड़ी गेट और चिरंजी पनवाड़ी गली के बीच बाइक सवार दो बदमाश आए। उन्होंने बैग छीन लिया और भाग गए।

जिस इलाके में यह वारदात हुई वह सीकर का मुख्य बाजार है। जहां दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। घटनास्थल कोतवाली थाने से करीब 800 मीटर दूर है।

घटना से पहले रेकी की संभावना

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सुभाष चौक से चांदपोल की तरफ जाने वाली मोरी का बास गली की तरफ भाग गए। दोपहर के समय भी इस गली में ज्यादा वाहन नहीं आते हैं। साथ ही यहां सीसीटीवी कैमरे भी बहुत कम हैं।

पीड़ित को शक है कि लुटेरों ने पहले रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में 2 लुटेरे बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। फुटेज देखने पर साफ पता चल रहा है कि दोनों लुटेरों की उम्र भी ज्यादा नहीं है।