Sikar ट्रक चालक 799 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार

Sikar ट्रक चालक 799 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार
 
Sikar ट्रक चालक 799 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार

सीकर न्यूज़ डेस्क, एनएच-52 पर रामगढ़ बाइपास पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक चालक से जांच के दौरान 799 ग्राम डोडा चूरा बरामद करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बिमला बुढ़ानिया ने बताया कि पुलिस द्वारा रामगढ़ शेखावाटी बाइपास पर गश्त के दौरान ट्रक को रोककर जांच की तो तोलिया के अंदर रखा हुआ 799 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया।

पुलिस ने ट्रक चालक अश्वनी कुमार पुत्र रामशाह निवासी चंदयानी खूर्द जिला नवांशहर पंजाब को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच फतेहपुर सदर थानाधिकारी मुनेशी मीणा के द्वारा की जा रही है।