Sirohi भामाशाह परिवार ने स्कूलों में 1000 विद्यार्थियों को बांटे स्कूल बैग

Sirohi भामाशाह परिवार ने स्कूलों में 1000 विद्यार्थियों को बांटे स्कूल बैग
 
Sirohi भामाशाह परिवार ने स्कूलों में 1000 विद्यार्थियों को बांटे स्कूल बैग

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोहीशांताबेन शंकर लाल पुरोहित परिवार के भामाशाह नटवरलाल पुरोहित, भरतभाई पुरोहित की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरली खेड़ा, ठेकामजरा गरासिया वास व होलागरा, खरूआड़ा के स्कूल में 1000 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए। भामाशाह के प्रतिनिधि झालाराम पुरोहित ने बैग वितरित किए। स्कूल बैग पाकर सभी विद्यार्थी खुश नजर आए। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शैक्षिक हितार्थ किया गया दान सर्वोपरि होता है।

विद्यार्थियों को स्कूल से जोड़ने के लिए भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय में भौतिक सुविधाओं की उपलब्धता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा अनादरा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कोली भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलवंत सिंह, यशवंत पुरोहित, मंगल सिंह, जिग्नेश, विद्यालय के समस्त स्टाफ , गांव के प्रमुख पंच रामाराम, तलकाराम, मुलाराम, लक्ष्मण राम, नगाराम, मुलाराम, जीवाराम, भगाराम, खुमाराम, केवाराम, चेलाराम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत शांताबेन शंकर लाल पुरोहित ट्रस्ट की ओर से 100 पौधे लगाए गए।