Sirohi तारीख आ गई, बजट का अता पता नहीं, प्रदेश के 38 हजार युवा कर रहे इंतजार

Sirohi तारीख आ गई, बजट का अता पता नहीं, प्रदेश के 38 हजार युवा कर रहे इंतजार
 
Sirohi तारीख आ गई, बजट का अता पता नहीं, प्रदेश के 38 हजार युवा कर रहे इंतजार
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही  प्रदेश में लुप्त हो रही परंपरागत लोक संस्कृति व कला विधाओं, विज्ञान-प्रौद्योगिकी व नवाचार थीम पर युवा महोत्सव का आयोजन होना है। यह आयोजन ब्लॉक, जिला, संभाग व राज्य स्तर पर होगा। इसके लिए ब्लॉक स्तरीय आयोजन पहले 20 अक्टूबर से 19 नवंबर तक करवाए जाने थे, लेकिन आवेदन करने के लिए पंजीयन लिंक समय पर जारी नहीं दिया गया। इस पर इसकी तिथि बदली गई। पाली में यह तिथि 25 नवम्बर से 4 दिसम्बर रखी गई। वह तिथि आ गई, लेकिन महोत्सव में कला दिखाने का इंतजार लंबा होता जा रहा है। इसका कारण है महोत्सव के लिए बजट स्वीकृत नहीं किया जाना। बजट के अभाव में प्रदेश के 50 जिलों में आवेदन करने वाले 38 हजार 270 युवा कला प्रदर्शन की राह देख रहे है।

जिलेवार इतने हुए हैं आवेदन

प्रदेश में सबसे अधिक आवेदन पाली जिले में 4873 हो चुके है। वहीं ब्यावर में 1034, अजमेर में 945, अलवर में 579, अनूपगढ़ में 19, बालोतरा में 16, बारां में 25, बाड़मेर में 52, भरतपुर में 3809, भीलवाड़ा में 389, बूंदी में 252, चित्तौडगढ़ में 582, चूरू में 711, दौसा में 1076, डीग में 75, धौलपुर में 32, डीडवाना कुचामन में 205, दूदू में 933, डूंगरपुर में 141, गंगापुर सिटी में 548, हनुमानगढ़ में 605, जयपुर में 504, जयपुर ग्रामीण में 4104, जैसलमेर में 297, जालोर में 448, झालावाड़ में 666, झुंझनूं में 188, जोधपुर में 14, जोधपुर ग्रामीण में 201, करौली में 166, केकड़ी में 561, खैरथल तिजारा में 40, कोटा में 212, कोटपुतली बहरोड़ में 273, नागौर में 47, नीमकाथाना में 1199, फलोदी में 33, प्रतापगढ़ में 73, राजसमंद में 917, सलूंबर में 205, सांचौर में 334, सवाई माधोपुर में 1371, शाहपुरा में 1151, सीकर में 2074, सिरोही में 863, गंगानगर में 264, टोंक में 549 व उदयपुर में 820 युवाओं ने पंजीयन करवाया है।